Friday, October 9, 2009

घर मुश्किल से ही बनता है

अभी इधर कुछ एक दिनों पहले एक बर्र ने पास ही एक दरवाज़े पर घर बनाना शुरू किया. थोडी थोडी मिटटी ले के आती और फिर बड़े इत्मिनान के साथ उसे ऐसे ही लेपती जैसे कि गाँव में कोई अलबेली मिटटी के चूल्हे को लेपती है - अपने में ही खोयी हुई. उसका घर बनाना अभी भी जारी है - उसी मतवालेपन में, उतनी ही लगन से, उतने ही इत्मिनान से ...

4 comments:

  1. घर बनाने में समय और स्नेह की जरूरत होती है

    ReplyDelete
  2. ... और, आप देखेंगे कि वो कितनी नफ़ासत से, नपातुला बनाया गया है. कुछ समय पहले मेरे बागीचे के वृक्ष पर हमिंग बर्ड ने पत्तों की सिलाई कर ऐसा मजबूत, सुरक्षित घोंसला बनाया था कि बस प्रशंसा से देखते रहें...

    ReplyDelete
  3. बिलकुल सही कहा आप ने

    ReplyDelete