Thursday, February 4, 2010

दादावा, सा दिंगदिंग और डीप फोरेस्ट


अभी पिछले हफ्ते टाइम्स ऑफ़ इंडिया में खबर छपी चीन की गायिका सा दिंगदिंग के बारे में जो शंघाई में इस महीने 'वर्ल्ड एक्सपो २०१०' में परफोर्म कर रही हैं. दिंगदिंग के अलावा हमें दादावा भी काफी पसंद हैं. कितना अच्छा होता कि दोनों 'डीप फोरेस्ट' के साथ एक ही मंच पर हों और थीम हो - 'छठवें दलाई लामा के प्रेमगीत'. सा दिंगदिंग 'डीप फोरेस्ट' के साथ परफोर्म कर चुकीं हैं और दादावा ने छठवें दलाई लामा के प्रेमगीतों को सुरबद्ध किया हुआ है - 
दादावा (Voices from the sky 1997)
http://www.youtube.com/watch?v=QhhZZojL854
सा दिंगदिंग का संस्कृत मिक्स (Alive 2007) -
http://www.youtube.com/watch?v=HP1FoZpdNtM
डीप फोरेस्ट (Boheme 1995)
http://www.youtube.com/watch?v=OLhjpThXG2g

No comments:

Post a Comment